सीकर, 24 जून। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 26 जून को “अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर को प्रभावी रूप से मनाने तथा आमजन में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 26 जून को एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा मामलात विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, एवं अन्य संबंधित विभागों की सहभागिता रहेगी।
इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा नशे की प्रवृत्ति, उसके दुष्परिणाम एवं रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, आमजन, विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए संवाद और सहभागिता आधारित गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment