सीकर 24 जून। कृषि आयुक्तालय राजस्थान, जयपुर एवं संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), सीकर के निर्देशानुसार गठित निरीक्षण दल द्वारा 24 जून 2025, मंगलवार को शेखावाटी किसान सेवा केंद्र, नानी, जयपुर-बीकानेर बायपास, सीकर का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में डॉ. सीताराम, कृषि अधिकारी, ताराचंद बलाई, कृषि अधिकारी कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), सीकर एवं मधुबाला मीना, कृषि अधिकारी कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), सीकर शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शेखावाटी किसान सेवा केंद्र बंद मिला। मौके से फर्म के प्रोपराइटर को फोन कर उपस्थिति के लिए कहा गया, जिसके पश्चात लगभग ढाई घंटे बाद फर्म का प्रतिनिधि स्थल पर पहुंचा। इसके बाद दुकान एवं गोदाम को खुलवाकर गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक की प्राप्ति, पॉस मशीन तथा स्टॉक रजिस्टर में अंतर पाया गया। साथ ही फर्म द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त अनियमितताओं के आधार पर दुकान एवं गोदाम को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। साथ ही स्टॉक रजिस्टर व पॉस मशीन जब्त कर ली गई।
फर्म प्रतिनिधि को दो दिवस में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments