जाट बोर्डिंग हाउस सीकर का 82वां वार्षिक सम्मेलन 25 दिसंबर को, कार्यकारिणी ने की तैयारियों की समीक्षा
सीकर, 10 दिसंबर। जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान, सीकर के कार्यालय में मंगलवार को संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थान का 82वां वार्षिक सम्मेलन 25 दिसंबर, 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को विशाल एवं सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना पर चर्चा की गई। अलग-अलग उप-समितियां गठित कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी तन-मन-धन से निभाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। शीघ्र ही एक प्रेस वार्ता करके मुख्य अतिथियों के नाम आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किए जाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गणेश बेरवाल सहित शिवनाथ भड़िया, के. डी. नेहरा, सुरेश थालोड़, हरिराम मील, रूड सिंह महला, जयंत खीचड़, हरफूल सिंह, सूरजभान सिंह, डॉ. युद्धवीर सिंह महला, डॉ. रमन चौधरी, ऊंकारमल मूड़, दुर्गा देवी रणवा, राजेंद्र डोरवाल तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Comments
Post a Comment