नगर परिषद परिसर में राजनीतिक गतिविधियों पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, प्रशासन को दिया सात दिन का अल्टीमेटम

 


सीकर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सीकर ने नगर परिषद परिसर में हो रही राजनीतिक और गैर-प्रशासनिक गतिविधियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। कमेटी ने इसे प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध और सरकारी तंत्र की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न बताया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से नगर परिषद जैसे महत्वपूर्ण सरकारी परिसर का उपयोग राजनीतिक समारोहों, बैठकों और शक्ति प्रदर्शन के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि यह स्थान जनसेवा और प्रशासनिक कार्यों के लिए बने हैं, न कि किसी दल के राजनीतिक एजेंडे के प्रचार के लिए। इस प्रकार का उपयोग अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाता है और लोकतांत्रिक प्रशासनिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।

कमेटी ने मांग की है कि नगर परिषद परिसर में किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम, सभा या आयोजन पर तत्काल रोक लगाई जाए और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं।

कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन को सात दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी सहित दिनेश सैनी, मकसूद अली कुरैशी, अब्दुल लतीफ खोखर, अलादीन तगाला, काशीराम माउका, हासिम कछावा, इमरान भाटी, विजेंद्र सैनी, शाकिर अली, इतिहास पाराशर, सुमित जोशी, श्रीनिवास सैनी, ओमप्रकाश पंवार, राकेश बाजोर, मुकेश हर्ष, सतपाल धीवा, अब्दुल रईस भारती, मोईन बिसायती, जाकिर हुसैन, सज्जाउद्दीन तंवर, जुबेर नारू, वाजिद अली, उमेश सैनी, कैलाश सैनी, रवि सैनी, सज्जन सैनी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Comments