जिस गाय को मृत बताया गया, वर्तमान में गाय जीवित

  ख़बर गवाह

वस्तुस्थिति का समाचार


सीकर, 26 सितम्बर। फतेहपुर तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के सीकर संस्करण के पृष्ठ संख्या 4 पर 26 सितम्बर (सोमवार) को  प्रकाशित खबर “सरदारपुरा में मृत गोवंश खुले में , दुर्गंध से बुरा हाल “ के सम्बंध में  वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मांडेला पंचायत के सरदारपुरा गाँव में मौके पर पटवारी एवं पशुधन सहायक ने पंचायत सरपंच की उपस्थिति में जाकर जाँच की तो पाया गया कि समाचार पत्र में छपी तस्वीर में जिस गाय को मृत बताया गया है , वह वर्तमान में गाय जीवित है।

गांव के उपस्थित सत्यपाल, छोटुराम, सतीश कुमार, गंगाधर,  अर्जुन, दीनदयाल, दीपसिंह ने बताया कि लंपी से पीड़ित गाय की स्थिति खराब होने पर ग्राम के आम लोगों द्वारा शनिवार को प्रशासन को सूचित किया गया तथा इलाज किया गया। इसी दिन शाम को एलएसए व डाॅक्टर द्वारा ग्राम में आकर उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद भी गाय की स्थिति में कोई सुधार नही पाए जाने पर सोमवार को प्रातः एम्बूलेंस से क्वारंटाईन सेंटर फतेहपुर मे शिफ्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इससे दो तीन दिन पहले तक ग्राम सरदारपुरा में लंपी के द्वारा किसी भी गाय की मृत्यु नही हुई थी।  साथ ही इस पंचायत में मृत पशुओं के निस्तारण की व्यवस्था सुचारु पाई गई । खबर आधारहीन एवं असत्य पायी गई ।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate 

Post a Comment

0 Comments