स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों ने हर्ष पर्वत पर किया कमाल

  ख़बर गवाह 



सीकर, 21 सितम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर के तत्वावधान में सात दिवसीय स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के दौरान स्थानीय संघ दांता के श्री रघुनाथ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दांतारामगढ़ के डीएलएड छात्र अध्यापक एवं छात्रा अध्यापिका स्काउट गाइड का हर्ष भ्रमण का कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया, जिसमें स्काउट गाइड संभागीयो ने रामलाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पॉलिथीन , कचरा एकत्रित किया एवं जन साधारण से अपील की गई कि हर्ष पर्वत हमारा ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहर है, इसे संरक्षित करने के लिए यहां पर किसी प्रकार का कचरा नहीं फैलाएं, पॉलिथीन नहीं फैलाएं।
   इस अवसर पर स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने हर्ष के प्राकृतिक वनस्पति एवं पवन ऊर्जा  का अवलोकन भी किया ।प्रशिक्षणार्थियों ने हर्ष पर्वत पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पॉलिथीन मुक्त हर्ष पर्वत का एक कैंपेन चलाया एवं सेवा कार्य किया एवं लोगों को पॉलिथीन मुक्त भारत के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रशिक्षण में संस्था प्रधान  ताराचंद  वर्मा, शिविर संचालक  रामलाल चौधरी, सहायक शिविर संचालक  फूल मोहम्मद,  प्रशिक्षक के रूप में लता शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, बाबूलाल कुमावत, मोहनलाल सुखाड़िया, अजय कुमार, दिनेश कुमार, संजय एवं पितांबर आदि उपस्थित रहे।

Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  

Post a Comment

0 Comments