विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

  ख़बर गवाह 

सीकर, 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर माधव सागर तालाब की स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। इस अवसर पर बसंत कुमार सीईओ स्काउट ,अनु शर्मा सहायक निदेशक पर्यटन ,आनंद भारद्वाज सहायक पर्यटक अधिकारी, राजकीय संग्रहालय के कार्मिकों सहित अनेक लोगों ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। स्वच्छता के प्रति  जागरूकता फैलाने के लिए स्काउट गाइड तथा नोज गे पब्लकि स्कूल नवलगढ़ रोड के लगभग 235 बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया । तत्पश्चात आशा का झरना के दिव्यांग लगभग 65 बच्चों को शेखावाटी के प्रमुख पर्यटन स्थल हर्ष पर्वत पर भ्रमण करवाया गया तथा राजकीय राजकुमार हरदयाल संग्रहालय का दिग्दर्शन करवाया गया ।

    सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी बच्चों , पर्यटकों तथा आगंतुकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कच्छी घोड़ी तथा कठपुतली कला का आनंद लिया राजकीय संग्रहालय सीकर में पर्यटन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अमित जैन, कृपाल सिह खम्मा घणी टूर्स सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल संचालकों ने भाग लिया। वृक्षारोपण अभियान के तहत हर्ष पर्वत पर वन विभाग तथा पर्यटन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

     विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय में निःशुल्क प्रवेश देकर अधिकाधिक पर्यटकों तथा सभी ने शेखावाटी की समृद्ध विरासत का अवलोकन किया।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate 


Post a Comment

0 Comments