मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जिले की 13 नई इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ

  ख़बर गवाह 


सीकर,18 सितम्बर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की 512 नई इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ किया। इनमें सीकर जिले की 13 नई इंदिरा रसोईयां भी शामिल है।
    जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय  के परिसर में आयोजित हुआ। जहां सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, उपसभापति अशोक चौधरी, जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्र खीचड़, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, पार्षद पप्पू पहलवान, मुस्ताक तंवर सहित अन्य कार्मिक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव ने अस्पताल परिसर मेें स्थापित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक एवं जिला कलेक्टर डाॅ. यादव ने इंदिरा रसोई द्वारा बनाया गया भोजन स्वयं चखकर देखा।
नगरपरिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीकर शहर में 3 इंदिरा रसोई पहले से संचालित थी, दो नई आज श्री कल्याण अस्पताल में तथा राणी सती के पास शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 12 इंदिरा रसाई संचालित थी अब 13 नई इंदिरा रसोईयों की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा इन रसोईयों का नियमित निरीक्षण किया जाता है तथा यहां भोजन की गुणवत्ता बरकरार रहे इस बात की सुनिश्चितता की जाती है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने श्री कल्याण अस्पताल में ट्रोमा सेन्टर का निरीक्षण कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से दवाओं की उपलब्धता चिकित्सा संबंधि व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।

.Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments