ख़बर गवाह
सीकर 25 अगस्त। उप वन संरक्षक वीरेन्द्र सिंह कृष्णिया ने बताया कि वन मंत्री, राजस्थान सरकार हेमाराम चौधरी एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ में वन भूमि पर विकसित किये जा रहे ईकोलॉजी पार्क का निरीक्षण किया गया।
वन मंत्री एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा ईकोलॉजी पार्क में करवाये गये वृक्षारोपण कार्य, एनिकट निर्माण कार्य, पाथ निर्माण कार्य, झौंपा निर्माण कार्य एवं लॉन इत्यादि कार्यों का निरीक्षण कर करवाये गये कार्यों की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य वन संरक्षक, जयपुर मनफूल सिंह झाझड़िया एवं उप वन संरक्षक, सीकर वीरेन्द्र सिंह कृष्णियां द्वारा ईकोलॉजी पार्क में अब तक करवाये गये कार्यों एवं आगामी वर्षों में करवाये जाने वाले कार्यों की विस्तृत परियोजना से मंत्री चौधरी को अवगत कराया। इस दौरान पार्क में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा एव वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने पौधारोपण भी किया।
लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने वन विभाग के प्रस्ताव के अनुसार ईकोलॉजी पार्क में करवाये जाने वाले पक्के निर्माण कार्य शीघ्र करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने लक्ष्मणगढ में जूलॉजिकल पार्क बनाने की मांग रखी। इससे पूर्व वन विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने वन मंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक का स्वागत किया । निरीक्षण के दौरान सहायक वन संरक्षक, सीकर रामावतार दूदवाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, लक्ष्मणगढ श्रवण कुमार झाझड़िया, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी, प्रधान मदन सेवदा, दिनेश कस्वां, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें ।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments