गुढागोड़जी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोड़की निवासी डॉ शिवकरण निर्मल का काॅलेज प्रवक्ता राजनीति विज्ञान पद पर चयन होने पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। डॉ निर्मल विद्यालयी जीवन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। इससे पूर्व में इन्होंने भारतीय रेलवे में गुड्स गार्ड के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2015 में हिंदी और राजनीति विज्ञान दो विषयों में एक साथ चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है।
डॉ निर्मल वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोदारों की ढ़ाणी में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं। डॉ निर्मल ने सफलता का श्रेय ईश्वर की असीम कृपा एवं कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने माता पिता, गुरुजनों एवं मित्रों को दिया हैं। डॉ निर्मल के इस चयन पर बीएड कॉलेज सहायक प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार बोयल, प्राचार्य जगदीश रसगनिया, डॉ मनोज डूडी, विरेंद्र सोहू सहित मित्रों व अनेक गणमान्य जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments