रींगस। कस्बे का आर्थिक स्थान
कहे जाने वाले मील चौराहे पर गुरुवार को
विश्व मजदूर दिवस के मौके पर जेके सुपर सीमेंट के हैन्ड प्रोग्रेस का
उद्घाटन रींगस नगर पालिका के चेयरमैन हरिशंकर निठारवाल द्वारा फीता काटकर किया
गया इस मौके पर उन्होंने आह्वान किया कि
इस मज़दूर दिवस पर आइए, हम सब मिलकर इन सच्चे सुपरहीरोज़ को सलाम
करें। क्योंकि यही हैं वो हाथ, जो कहलाते हैं। कम्पनी के प्रतिनिधि सौरभ पारीक ने कहा कि भारत की असली ताकत वे हाथ हैं
जो देश की बुनियाद रखते हैं जो ईंट पर
ईंट जोड़कर इमारतें खड़ी करते हैं, सड़कें और पुल बनाते हैं और जिनकी मेहनत से राष्ट्र प्रगति की राह पर
अग्रसर होता है। इन्हीं मेहनती हाथों को समर्पित करते हुए, जेके सुपर सीमेंट इस मज़दूर दिवस पर देशभर के
श्रमिकों को एक अनूठा सम्मान अर्पित किया है। कम्पनी के सीकर बीओ राकेश लुहानी ने ख़बर गवाह को बताया कि इस विशेष अवसर
पर जेके सुपर सीमेंट ने 13 फीट |
ऊँचे एक अद्वितीय प्रतीक का निर्माण किया है, जिसे नाम दिया गया हैण्ड प्रोग्रेस। यह प्रतिष्ठित संरचना केवल एक कंक्रीट का ढांचा नहीं, बल्कि एक विचार है, एक श्रद्धांजलि है उन लाखों श्रमिकों को, जिनके मजबूत इरादे और परिश्रमी हाथ भारत को हर दिन मज़बूती और विकास की ओर ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि हैण्ड प्रोग्रेस को देश के तीन प्रमुख शहरों में स्थापित किया गया है जिनमें सीकर भी एक है। रींगस के मील चौराहे पर यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा और देश के असली नायकों श्रमिकों को सदैव याद रखेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सीकर में ऐसे 3 और प्रतीक चिन्ह बनेंगे। इस अवसर पर कम्पनी ने महिला मजदूरों एवं पुरुष मजदूरों को सम्मानित कर
उनके रोजमर्रा के काम आने वाले औज़ार भेंट किये एवं सभी को मिठाई खिलाकर सम्मान
किया। इस मौके पर कम्पनी के प्रतिनिधि, मजदूर, निर्माणी ठेकेदार एवं आसपास के कई व्यवसायी
एवं आमजन सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित थे। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments