स्कूल शिक्षा विभाग की रंगोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

 ख़बर गवाह 

 सीकर, 18 अक्टूबर। जिले में आज संगीत गायन शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक गीत, और पारंपरिक लोकवाद्य शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण शिक्षण प्रतियोगिता की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड सीकर की प्रधानाचार्या मीरां  सैनी ने बताया कि शिक्षा विभाग  के शिक्षकों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए पिछले वर्ष से शुरू हुआ कार्यक्रम जिसमें प्रतियोगी छह श्रेणी में शिक्षक और शिक्षिकाओं को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।


     अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वय रिछपाल मील ने बताया कि विद्यालय शिक्षक में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनको उचित मंच के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रथम स्थान पर चयनित 6 शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा । इस अवसर पर शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कल्पना , द्वितीय स्थान राजेंद्र प्रसाद गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फागलवा, संगीत गायन शास्त्रीय संगीत में भावना देवल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदयालपुरा, द्वितीय स्थान गोविंद राम जांगिड़ सावित्री राजकीय  बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ , पारंपरिक लोकगीत में कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाथला, द्वितीय स्थान अर्जुनराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढांढण, संगीत वादन शास्त्रीय संगीत में प्रथम स्थान परमेश्वर धोबी राजकीय उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीपुरा, संगीत वादन पारंपरिक वाद्य में प्रथम स्थान महेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा ,द्वितीय स्थान सुरेंद्र कुमार चेजारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होल्या का बास, शिक्षण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकमल जाखड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी ,द्वितीय स्थान महिपाल सिंह बजडोलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताम्बी पलसाना।

     इस अवसर पर विक्रम सिंह शेखावत समसा प्रोग्राम ऑफिसर रामसिंह, निर्णायक मंडल में गोपाल सिंह शेखावत, अंकित अवस्थी, तारा कंवर, डाईट प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीन ,भारती मिश्र, अंजना ,श्रीगोपाल उपस्थित रहे। विद्यालय की स्थानीय बालिकाओं ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम का संचालन सुधा तोशनिवाल ने किया।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments