विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

ख़बर गवाह 

वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया लाभान्वित


सीकर, 19 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान  2022-23 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा बुधवार को जिला परिषद सभा भवन में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


    शिविर में डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीकर, रतन कुमार अतिरिक्त जिला कलेक्टर, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ सीकर, ईश्वरसिंह राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिषद राजस्थान, ओमप्रकाश राहड़ सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुराधा सक्सैना सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, धर्मराज मीणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार उपस्थित लोगों के साथ साझा किये।

     जागरूकता शिविर के दौरान उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित केन्द्र, राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी उपस्थित जन को दी गई।

    कार्यक्रम में डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीकर ने कहा कि नालसा स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं प्रदान करती है एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित राजीनामें योग्य प्रकरणों का पक्षकारों की सहमति से निस्तारण एवं प्री-लिटिगेशन के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण करवाने व राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदों की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान मध्यस्थता, पारिवारिक मामलों में काउंसलिंग, नागरिकों के मूलभूत कर्तव्य एवं अन्य सामाजिक विधिक विषयों पर चर्चा की गई।

 

    जागरूकता शिविर स्थल पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय की सहायता से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया  गया, जिसमें लगभगत 50 वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उनको लाभान्वित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोतम शर्मा सबलपुरा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक प्रावधानों की जानकारी देते हुए आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग ने किया।

    जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, मधु आर्य अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति, राहुल पारीक, सत्यनारायण पंवार, सुरेश अग्रवाल, विनोद नायक,  पीएलवी, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शहीद भगतसिंह विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं  एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments