ख़बर गवाह
बच्चों से रूबरू होकर गृह में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
सीकर 14 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को पालवास रोड पर संचालित बाल संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल संप्रेषण गृह के बच्चों से रूबरू होकर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष, शौचालय, कक्षा—कक्ष, रसोई घर का निरीक्षण किया और साफ—सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों का आपसी प्रेम से रहने, शारीरिक व्यायाम करने, अपनी पढ़ाई मन लगाकर करने की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को खेलों में दमखम दिखाकर मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया। जिला कलेक्टर ने शिशु गृह में पालना में छोटे बच्चों को देखा और उनकी देखभाल की जानकारी बाल संप्रेषण गृह की अधीक्षिका से प्राप्त की। इस दौरान बाल संप्रेषण गृह अधीक्षिका प्रियंका पारीक,प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जे.जे.बी रंजना, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पुष्पा सैनी, भागीरथ सिंह डोटासरा, रीना त्रिहन, डॉ. मधु आर्य अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति सीकर मौजूद रहें।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment