सहायता शिविर मंगलवार को

 ख़बर गवाह 

नई एवम पुरानी फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को 35% अनुदान  के लिए सहायता शिविर मंगलवार को

सीकर 21 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति सचिव देवेन्द्र बारहठ ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत अचार, मसाला, तेल, जूस, नमकीन, पापड़, बेकरी, दूध उत्पाद, दाल, आटे, मूंगफली उत्पाद, कृषि आधारित उत्पादों का प्रसंस्करण, काजू प्रसंस्करण, बाजरा आधारित उत्पाद, सरसों का तेल, प्याज आधारित उत्पाद, चावल आधारित उत्पाद, वेेयर हाउस, कोल्ड हाउस आदि का उद्योग या फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार की तरफ से 35% अनुदान और लोन दिलाने में सहायता दी जाने के लिए कृषि उपज मंडी सीकर में सहायता शिविर 22 नवम्बर मंगलवार को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जायेगा|

Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments