जिले में लगेंगे नसबंदी शिविर

ख़बर गवाह 

 सेवा वितरण सप्ताह के तहत जिले में लगेंगे नसबंदी शिविर

सीकर, 29 नवम्बर। चिकित्सा विभाग की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा वितरण सप्ताह के तहत नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविरों में पुरूष लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं दी जाएगी। साथ ही महिलाओं नसबंदी भी की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाडे के तहत 21 से 27 नवम्बर तक मोबिलाइजेशन सप्ताह मनाया गया है। इसके द्वितीय चरण में सेवा वितरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जनसंख्या नियंत्रण व स्थिरता के लिए शिविर लगाकर आमजन को परिवार कल्याण सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से 28 नवम्बर को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेछवा, पाटन व फतेहपुर के राजकीय अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 29 नवम्बर को कांवट, 30 को लोसल, गुहाला, लक्ष्मणगढ और 1 दिसम्बर को खण्डेला, दो को एसडीएच अजीतगढ और चार दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रींगस में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments