मीडिया देश के चौथे स्तंभ के रूप में काम कर रहा है - गणपत सिंह गांवड़ी

ख़बर गवाह 

मदद फाउंडेशन ने किया राष्टीय प्रेस दिवस पर सहायक निदेशक जनसम्पर्क एवं पत्रकारों का सम्मान

सीकर 16 नवम्बर। सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारी पूरणमल की पदौन्नति सहायक निदेशक जनसम्पर्क के पद पर होने पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को सूचना केन्द्र में मदद फाउंडेशन सदस्य एवं पत्रकार साधना सेठी के द्वारा सभी मीडिया साथियों का ट्रॉफी भेट कर सम्मान किया गया।


      संस्था के गणपत सिंह गांवड़ी ने बताया की राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सीकर के सूचना केंद्र में पत्रकारों का सम्मान किया गया, जिसमें राजेंद्र गहलोत, जगदेव सिंह पंवार , सतवीर सिंह राठौड़, ज्ञानसिंह रामपुरा, लोकेश कुमार सैन खाचरियावास, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र माथुर, डी.पी माथुर सहित अन्य उपस्थित मीड़िया कर्मियों को मोमेन्टों को देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर सहायक निदेशक जनसम्पर्क अधिकारी पूरणमल ने कहा की मीडिया समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है। इनमें जो समाचार मीडिया है, चाहे वे समाचार पत्र हो या समाचार चैनल, उन्हें मूलतः समाज का दर्पण माना जाता है। दर्पण का काम है समतल दर्पण की तरह काम करना ताकि वह समाज की हू-ब-हू तस्वीर समाज के सामने प्रस्तुत कर सकें। परंतु कभी-कभी निहित स्वार्थों के कारण ये समाचार मीडिया समतल दर्पण की जगह उत्तल या अवतल दर्पण की तरह काम करने लग जाते हैं जिससे समाज की अवास्तविक, काल्पनिक एवं विकृत तस्वीर भी सामने आ जाती है। परंतु इन तमाम सामाजिक बुराइयों के लिए सिर्फ मीडिया को दोषी ठहराना उचित नहीं है।मीडिया समाज को नई दिशा देता है। मीडिया समाज को प्रभावित करता है, लेकिन कभी-कभी येन-केन प्रकरेण मीडिया समाज से प्रभावित होने लगता है।
उन्होंने कहा कि हमे गर्व महसूस करना चाहिए की हम देश के चौथे स्तंभ के रूप में काम कर रहे है। इस दौरान फाउंडेशन की साधना सेठी, सुमन मोदी,सतीश मिटावा, जनसम्पर्क कर्मी उपस्थित रहे।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments