ख़बर गवाह
सबलपुरा स्कूल के 152 विद्यार्थियों को निःशुल्क पौशाक का वितरण किया गया
सीकर 13 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुररा के कक्षा 1 से 8 तक के 152 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क पौशाक योजना के तहत वितरित की गई।
प्रधानाचार्य मनीषा ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 367 विद्यार्थी अध्ययनरत है इनमें कक्षा 1 से 8 तक 152 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिन्हे मंगलवार को पौशाक वितरित की गई। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि नारूराम, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप रणवां, पूर्व सरपंच चन्द पचार व एडवोकेट पुरषोत्तम शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने राज्य सरकार की इस योजना को ऎतिहासिक बताया तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवरसिंह ने बताया कि पौशाक पाकर विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे तथा सभी ने उत्साहपूर्वक पौशाक प्राप्त की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रताप सिंह, व्याख्याता कैलाश चन्द, बाबूलाल बरबड, ओमप्रकाश फरडोलिया, शीला बाबर, कमला देवी, सुमित्रा देवी, सुनिता रेवाड व पुष्पा देवी सहित समस्त स्टाफ सदस्य, गणमान्य नागरिक, अभिभावक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments