आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण में जुटा चिकित्सा विभाग

ख़बर गवाह 


अन्य राज्य में भी मिले पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य उपचार

सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के घर-घर जाकर दर्ज किया जा रहा है ऑनलाइन रिकॉर्ड

सीकर, 14 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत चयनित सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके लिए आशा सहयोगिनियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, सीएचओ सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के घर-घर जाकर जानकारी ले रहे हैं। जिले के 8 लाख 85 हजार 664 नागरिकों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा, 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनवाने के बाद जिले के नागरिक राजस्थान के अन्य किसी राज्य के एम्पैनेल्ड हॉस्पीटल में पांच लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सुपरवाइजर, सीएचओ द्वारा घर-घर जाकर सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के 8 लाख 85 हजार 664 नागरिकों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण करवाया जाना है। जिले में 31 अक्टूबर 2022 से आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड पंजीकरण का कर्य शुरु कर दिया गया है। चिकित्सा कर्मियों द्वारा भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए पीएमजेएवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी द्वारा परिवार के सदस्यों की पहचान कर उनकी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आमजन स्वयं भी पीएमजेएवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं भी आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण करवाएं ताकि जरूरतमंदों को जिले के बाहर भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने जिले के सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के लोगों से उक्त कार्ड के लिए पंजीकरण करवाने की अपील की है।




Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments