रोगों की रोकथाम के लिए दिये निर्देश

ख़बर गवाह 

 सर्दी के मौसम में पशुओं के स्वास्थ्य एवं रोगों की रोकथाम के लिए दिये निर्देश

सीकर 27 दिसम्बर। पशुपालन विभाग, सीकर की  संयुक्त निदेशक डॉ. सुमित्रा ने मौसम में आ रहे परिवर्तन के कारण सर्दी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ रहा है व वर्तमान में दिन व रात्री के तापक्रम में आ रहे परिवर्तन से पशुओं के स्वास्थ्य एवं उत्पादन पर पडने वाले प्रतिकुल प्रभाव तथा पशु रोगों की सम्भावना के मध्यनजर पशुधन स्वास्थ्य एवं रोगाें की रोकथाम के लिए जिले के सभी पशुपालन संस्था प्रभारियों को निर्देश दिये है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि शीतऋतु मे होने वाले रोगों से पशुधन के बचाव के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी को तस्पर, सक्रिय एवं संवेदनशील रहकर विभिन्न स्त्रोंतो से प्राप्त पशुरोग संबंधित सूचनाओं पर तत्वरित रोग नियन्त्रण, राहत कार्य सम्पन्न कराये जायें। मोबाइल चिकित्सा यूनिटें सक्रिय रहते हुए पशुरोग सम्बंधी सूचना प्राप्ति एवं रोग निदान-नियन्त्रण, राहत कार्य में लगने वाले समय को न्यूनतम किया जावें। सम्भावित पशुरोगों की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक टीकों एवं औषधियों की उपलब्धता सभी पशुचिकित्सा संस्था प्रभारी सुनिश्चित करते हुए अपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त मात्रा में बी.वी.एच.ओ. स्तर पर आरक्षित रखी जायें।
उन्होंने निर्देश दिये है कि सर्दी के मौसम में गलघोटू, पी.पी.आर., भेडमाता, एफ.एम.डी. इत्यादि संक्रामक रोगों की सम्भावना अधिक रहती है। इसलिए संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए एन्डेमिक क्षेत्रानुसार आवश्यक टीकाकरण आवश्यक करवाया जायें तथा पशुपालकों को इन रोगों से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया जावें। वर्तमान में एफ.एम.डी. टीकाकरण का कार्य चल रहा है। इसके  तहत 90 प्रतिशत पशुओं में एफ.एम.डी.-सी.पी. टीकाकरण करना सुनिश्चित करें तथा ग्राम में स्थित सार्वजनिक पानी की खेलियों की सफाई कर चूने से पुताई करने के लिए ग्राम जनप्रतिनिधियों एवं पशुपालकों को जागरूक करें।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments