जिला कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देश

ख़बर गवाह 


जिला कलेक्टर ने सीकर शहर की अरबन पीएचसी, सीएमएचओ कार्यालय, जिला औषधि भण्डार का किया निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने दी जानकारी

सीकर, 3 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने मंगलवार को सीकर शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य भवन व जिला औषधि भण्डार का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने सीकर शहर के सालासर बस स्टैण्ड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कायस्थ मोहल्ला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अम्बेडकर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य भवन के पास संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संस्थान पर आमजन को दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी लेते हुए संस्थानों पर दवाइयों की उपलब्धता, जांचों के उपकरण व की जा रही जांचों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रहने वाली प्रतिदिन की ओपीडी की भी जानकारी ली।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने संस्थान के प्रभारी के साथ जिला कलेक्टर को व्यवस्थाओं की जानकारी दी। साथ ही आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं व सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केेन्द्र की प्रभारी डॉ रूचिका पूनिया को प्रशिक्षण के लिए ट्रोमा सेंटर में प्रतिदिन दो घण्टे लिए भेजने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने संस्थानों के वार्ड, वैक्सीनेशन कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्ध सहित सभी जगह जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संस्थानों पर एंटीबॉयटीक गोलियां, सिरप, आयरन की गोलिया, सिरप व अन्य जीवनरक्षक गोलियां की उपलब्धता भी देखी।
स्वास्थ्य भवन के पास संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने उन्होंने स्वयं की हिमोग्लोबिन की जांच करवाकर कार्मिकों के कार्य कौशल का जायजा लिया। उन्होंने अम्बेडर नगर के पीएचसी क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास गंदा पानी एकत्रित होने पर नगर परिषद प्रशासन को यहां सोखते गड्ढे बनाने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने स्वास्थ्य भवन में संचालित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, एनएचएम शाखा, स्वास्थ्य भवन में बने सभाकक्ष, जिला वैक्सीनेशन स्टोर, जिला औषधि भण्डार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यालय की सभी शाखाओं में जाकर कार्य का जायजा लिया। जिला औषधि भण्डार में दवाइयों की रखरखाव व आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह व जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ सीपी ओला ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments