10 से 12 मार्च तक लक्ष्मणगढ़ में आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव

ख़बर गवाह 

जिला कलेक्टर ने शेखावाटी महोत्सव की तैयारियों को लेकर ली बैठक


सीकर एक फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शेखावाटी महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि 10 से 12 मार्च तक शेखावाटी महोत्सव जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लक्ष्मणगढ़ में समारोह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस 10 मार्च 2023 को सायं 5 से 7 बजे तक गणेश वंदना, स्वागत सत्कार, लोक कलाकारों द्वारा कालबेलिया, भवाई नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा द्धितीय दिवस 11 मार्च 2023 को प्रात: 8 से 9 बजे तक मुरली मनोहर मंदिर (डाकनिया मंदिर) से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक हेरिटेज वाक,  प्रात: 9.30 से 12 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें ऊँट एवं घोड़ा नृत्य, साफा बांध, मटका दौड़, कबड्डी, बास्केटबॉल, दादा पोता प्रतियोगिता, दोपहर 1 बजे पुस्कार वितरण कार्यक्रम, सायं 7 से 10 बजे तक भपंग वादन तथा कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि 12 मार्च 2023 को प्रात: 8 से 9 बजे तक योग कार्यक्रम ईकोलॉजी पार्क में आयोजित किया जायेगा, प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पारम्परिक खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता जिनमें मेहन्दी एवं रंगोली, वाल पेटिंग, तीन टांग दौड़ कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, सायं 7 से 10 बजे तक बॉलीवुड़ नाईट का आयोजन तथा अतिशबाजी के साथ शेखावाटी महोत्सव का समापन किया जायेगा।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि पार्किंग व्यवस्थाएं सही तरीके से रखे तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ शहर व हेरिटेज मार्ग का
सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सरकारी व निजी कार्यालय, संस्थानों, नेचर पार्क में रोशनी सजावट करवायें। उन्होंने निर्देश दिए कि खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रमों के लिए पंजीयन, टीमों का गठन, रेफरी सीडीईओ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वें महोत्सव के दौरान होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए खेल मैदान की व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को पेयजल की उपलब्धता के साथ ही अस्थाई मोबाईल टॉयलेट रखवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जिला उद्योग केन्द्र, राजीविका व एसएचजी विभाग से कहा कि शेखावाटी महोत्सव के दौरान 10 राज्य सरकार की योजनाओं की स्टॉल्स लगवायें तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के फलेक्सी बोर्ड लगवायें जायें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि महोत्सव के कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करें ताकि लोगों को स्थानीय संस्कृति के बारें में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान मोदी विश्वविद्यालय की छात्राओं को प्रतिभागी बनाया जायें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र विकास, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका लक्ष्मणगढ़, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, सहित जिला व लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments