शेखावाटी उत्सव 2023 का आगाज

ख़बर गवाह 

प्रभारी मंत्री रावत, लक्ष्मणगढ़ विधायक डोटासरा ने गुब्बारे उड़ाकर किया तीन दिवसीय शेखावाटी उत्सव, शेखावाटी उद्योग मेले का शुभारंभ

10 से 12 मार्च तक होंगे विविध प्रतियोगिताओं के साथ होंगे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित


सीकर 10 मार्च। जिला प्रशासन सीकर एवं पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले शेखावाटी उत्सव व शेखावाटी उद्योग मेले का आगाज पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लक्ष्मणगढ़ में शुक्रवार को उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम, देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, फतेहपुर विधायक हाकम अली, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने विधिवत रूप से गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर, गुब्बारें उड़ाकर किया।
शेखावाटी उत्सव के प्रथम दिवस शुक्रवार को गणेश वंदना, चंग—ढ़प नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नत्थू लाल को मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियां देने पर सम्मानित किया गया। वहीं सीकर की गायिका नंदिनी त्यागी ने राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम, देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि हम राजस्थान की संस्कृति, परम्परा को जीवंत रखने का काम करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान की आन, बान, शान सहित शेखावाटी की कला, प्राचीन हवेलियां, कुएं, बावड़ियां हमारी धरोहर है। यहां आने वाले पर्यटकों को यह अपनी और बरबस आकर्षित करती है। लक्ष्मणगढ़ का शेखावाटी उत्सव अपनी एक अलग पहचान रखता है।
प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हुई है जिसकों देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 लाख रूपये की राशि को बढ़ाकर इस वर्ष के बजट में 25 लाख रूपये किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में बीपीएल तथा उज्ज्वला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग के परिवारों की महिलाओं को घरेलू सिंलेण्डर की राशि 500 रूपये में उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ की जनता ने मुझे जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजा है। मेरा भी दायित्व बनता है कि क्षेत्र का समग्र विकास करवाने में कोई कोर कसर नहीं रखूं। उन्होंने कहा कि जितना मेरे से बन पड़ा उससे अधिक करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ मे जिला अस्पताल क्रमोन्न्त किया गया है जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित होगा। इस अस्पताल को सीकर के श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज से संबद्धता करने के साथ ही जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी जिससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम में  जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शेखावाटी उत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत करने हुए बताया कि जिला प्रशासन सीकर एवं पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 मार्च तक शेखावाटी महोत्सव आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस 10 मार्च 2023 को सायं 5 से 7 बजे तक गणेश वंदना, चंग—ढ़प नृत्य, सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। द्धितीय दिवस 11 मार्च 2023 को प्रात: 8 से 9 बजे तक मुरली मनोहर मंदिर (डाकनिया मंदिर) से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक हेरिटेज वाक,  प्रात: 10 बजे मनोरंजन एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं जिसमें ऊँट एवं घोड़ा नृत्य, साफा बांध, मटका दौड़, कबड्डी, बास्केटबॉल, सायं 7 बजे से हास्य कवि सम्मेलन जिसमें पदम सुरेन्द्र दुबे, आश करण अटल, प्रवीण शुक्ला, चिराग जैन, अनिल अग्रवंशी, केशरदेव मारवाड़ी के मुख्य आकर्षण में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि 12 मार्च 2023 को प्रात: 7 बजे योग कार्यक्रम ईकोलॉजी पार्क में तथा प्रात: 8 बजे स्वच्छता जागरूकता रैली (गढ़ मुरली मनोहर मंदिर से नेहरू स्टेडियम तक), प्रात: 10 बजे पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी वहीं सायं 7 बजे सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण के रूप में कैलाश खेर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 से 12 मार्च तक प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक पतंगबाजी इकॉलोजी पार्क लक्ष्मणगढ़ में आयोजित किया जाएगा तथा आतिशबाजी के साथ शेखावाटी महोत्सव का समापन होगा।
कार्यक्रम में राजस्थानी स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज में ’’उड़ती कुरजनियां, खड़ी नीम क नीचे म तो एकली, सागर पानी भरबा जाऊं सा नजर लग जाय, जल जमना रो पानी किंया ल्याऊं ओ रसिया और रंग दे र म्हांने'' सहित अनेकों गीतों से शेखावाटी की सुरमई धरा को संगीतमय बना दिया। राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा ने राजस्थानी गीतों की एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल, लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका चेयरमैन हाजी मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, रामगढ़ शेखावाटी चेयरमैन मुस्ताक नजमी, प्रधान पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ मदन सेवदा, नेछवा संतरा देवी, प्रधान पंचायत समिति खंडेला गिरीराज सिंह, विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य पवन बुटोलिया, कपिल शर्मा, दिनेश कस्वां, नरेन्द्र बाटड़, गोविन्द पटेल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate



Post a Comment

0 Comments