सीकर। ताईक्वाण्डो फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताईक्वाण्डो संघ के द्वारा 8 से 10 सितम्बर तक हॉली पब्लिक स्कूल, सिकन्दरा, आगरा में होने वाली 41 वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी व पूमसे ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए ओरियन्टल मार्शल |
आर्ट एण्ड स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक एवं प्रशिक्षक विजयंत सिंह पंवार ने बताया कि हॉल ही में राजस्थान ताईक्वाण्डो संघ व अलवर जिला ताईक्वाण्डो संघ के सयुंक्त तत्वावधान में अलवर में हुई चयन |
परीक्षण स्पर्धा के आधार पर राष्ट्रीय जूनियर ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए शौर्य जांगिड़, देवाशीष तिवाड़ी व आदित्य सैनी का चयन निर्धारित भार वर्ग में किया गया है।खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सीकर जिला ताईक्वाण्डो संघ के पदाधिकारियों एवं एकेडमी की संचालन समिति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment