शेखावाटी को अब मिलेगा यमुना का पानी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पिलानी के सीरी में राजस्थान एवं हरियाणा के अधिकारियों की ली बैठक

 

झुंझुनूं । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस दिशा में यमुना जल समझौते को मूर्त रूप देने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 30 वर्षों पुराने गतिरोध को समाप्त करते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से यमुना जल समझौते का एमओयू किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि समझौते के लागू होने के बाद ताजेवाल हेड से पेयजल के लिए पानी राजस्थान लाया जाएगा। इसके लिए व्यापक और तकनीकी दृष्टि से मजबूत डीपीआर- विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) में हरियाणा और राजस्थान सरकार के आला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि डीपीआर तैयार करने में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से आईआईटी रूड़की से सहयोग लेने का सुझाव भी दिया। बैठक में हथिनी कुंड बैराज से यमुना जल लाने के लिए प्रवाह प्रणाली के चार विकल्पों की समीक्षा की गई। इसमें केंद्रीय जल आयोग द्वारा सुझाया गया 253 किलोमीटर लंबी तीन पाइपलाइनों वाला विकल्प सबसे उपयुक्त माना गया है। इसका धरातलीय परीक्षण हरियाणा के अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 19 हजार करोड़ रुपये होगी।
बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, स्वायत शासन एवं नगरीय विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार झाबर सिंह खर्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भुवन भास्कर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेंद्र गोयल तथा हरियाणा से मुख्य अभियंता यमुना नीतेश जैन, हथिनी कुंड बैराज के अधीक्षण अभियंता रविशंकर मित्तल, हिसार के अधीक्षण अभियंता विमल विश्रोई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कहा- किसान का बेटा हूं, धूप नहीं लगती: इससे पहले मंडावा, मुकुंदगढ़, ढिगाल टोल प्लाजा, झुंझुनूं पशु चिकित्सालय, बगड़, चिड़ावा बायपास, पिलानी बायपास, पिलानी में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि यमुना नहर की डीपीआर बनाकर काम प्रारंभ हो रहा है, यह विश्वास दिलवाने आया हूं। उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि अभी कोई चुनाव है क्या?  चुनाव नहीं है फिर भी मैं 47 डिग्री तापमान पर दौरे कर रहा हूं, किसान का बेटा हूं, किसान के बेटे को धूप नहीं लगती। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 2014 से जो परिवर्तन हो रहा है, वह दिखाई दे रहा है।  युवा , किसान , महिला और मजदूर यदि मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।  प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा कर माता बहनों को सम्मान देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने शेखावाटी के लोगों की जिजीविषा की तारीफ करते हुए कहा कि यहां किसान खेत में काम करता है और किसान का बेटा यानी जवान सीमा पर देश की रक्षा करता है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को मेहनत करने का संदेश देते हुए कहा कि आप मेहनत करिए, राजस्थान सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करेगी। युवा मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा । उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार अब तक 69 हजार नियुक्ति पत्र दे चुकी है, 1 जुलाई तक 1 लाख नियुक्तियों का लक्ष्य पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झुंझुनू में ऐलान, 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देंगे: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को झुंझुनू टोल प्लाजा पर आयोजित आभार सभा में किसानों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि “अगर हमारा किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश भी उन्नत और खुशहाल होगा।” इसी सोच के साथ राज्य सरकार किसानों की मूलभूत जरूरतें बिजली और पानी पूरी करने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, देवास और माही डैम जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के समझौते किए गए हैं, जिससे राज्य में ऊर्जा उत्पादन और आपूर्ति व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
पेपर लीक करने वालों को भेजा जेल, अब नहीं टूटेंगे किसान के सपने: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ा मोड़ पर आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारा किसान अपना पेट काटकर, कर्ज लेकर अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है, लेकिन जब पेपर लीक होता है तो उसका सपना चकनाचूर हो जाता है।”
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में पेपर लीक के मामले आम थे, लेकिन उनकी सरकार ने इस गंभीर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। “पेपर लीक करने वाले अपराधियों को एसआईटी के जरिए पकड़ा गया और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। हमारे कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है।” मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना और लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।
बगड़ को पर्यटन सर्किट में शामिल की घोषणा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जिले के बगड़ कस्बे में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने बगड़ में अपने संबोधन में बगड़ की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बगड़ को शेखावाटी के अन्य क्षेत्रों के साथ पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा ताकि यहां की ऐतिहासिक हवेलियों और धरोहरों को संरक्षित करते हुए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा, "शेखावाटी की हवेलियां दुनिया में अद्वितीय हैं। ये हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं और इन्हें संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही विजन है कि विकास और विरासत साथ-साथ चलें।"
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कई देशों की यात्रा की, और जहां भी गए, वहां शेखावाटी के लोग उन्हें मिले। उन्होंने प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मदद से शेखावाटी क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।
जनता का विश्वास सबसे बड़ी पूंजी, उसे कभी नहीं टूटने देंगे: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिड़ावा बाईपास पर खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की 8 करोड़ जनता के विश्वास और भावना के अनुरूप काम कर रही है और "इस विश्वास को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे।"
पानी पिलाने वाला कौन, भजनलाल भजनलाल" के लगे नारे: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनूं दौरे के दौरान पिलानी बाईपास पर सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की आयोजित जनसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब हमने राजस्थान के विकास का रोडमेप बनाया, तो हमने देखा कि सबसे पहले पानी की आवश्यकता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ यमुना जल समझौते का एमओयू हुआ। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का शेखावाटी से बहुत बड़ा लगाव है। वह शेखावाटी के लोगों के बारे में कहते हैं कि शेखावाटी के लोग मेहनती, विचार व संस्कृति से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए भी कार्यकर्ताओं को सक्रियता से कार्य कर योजनाओं का लाभ आमजन को दिलवाने की बात कही। सभा के दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत में "पानी पिलाने वाला कौन, भजनलाल भजनलाल" के नारे भी आमजन ने लगाए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की जनसुनवाई: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने झुंझुनूं दौरे के दौरान सर्किट हाऊस में जनसुनवाई भी की। इस दौरान जिले भर के परिवादियों ने उन्हें अपनी विभिन्न समस्याएं बताईं , जिनका तुरंत प्रभाव से निराकरण करने के निर्देश उन्होंने जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को दिए। मुख्यमंत्री के पास लोगों ने परिसीमन से संबंधित, रास्ते के विवाद, गौशालाओं को अतिरिक्त अनुदान, भूमि अतिक्रमण, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन, बिजली, पेयजल, राजस्व, स्थानांतरण और लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी से संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुईं।
छात्र जियान चौधरी ने भेंट की यमुना जल समझौते की पेंटिंग: जनसुनवाई के दौरान पांचवी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र जियान चौधरी ने मुख्यमंत्री को यमुना जल समझौते पर बनाई हुई अपनी पेंटिंग भेंट की। जनसुनवाई में अनेक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत और अभिनंदन भी किया। विभिन्न सभाओं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी,  जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, मुकेश दाधीच, श्रवण सिंह बगड़ी, बनवारीलाल सैनी, दशरथ सिंह शेखावत, विशंभर पूनिया, पवन मावंडिया, राजेश बाबल, निषित कुमार, दिनेश धाबाई, संभागीय आयुक्त पूनम, जयपुर आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments