गर्मी और गर्म हवा ने बाहर निकलना किया मुहाल

 

 सीकर।  अंचल में इस वक्त राहत की कोई खबर नहीं है, क्योंकि शेखावाटी में तेज़ धूप और झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में बुधवार को भीषण गर्मी के साथ हीट वेव और लू को लेकर अलर्ट रहा फतेहपुर में पारा 40 डिग्री से ऊपर बना रहेगा, जिससे लोगों को दिन और रात दोनों वक्त बेचैनी महसूस रही। उमस भरी गर्मी लोगों को और ज्यादा परेशान किया धूप थोड़ी कम तीव्र हो सकती है, लेकिन पसीना छुड़ाने वाली उमस बनी रही। लोगों को दिन के समय घर से निकलते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

         गर्मी और गर्म हवा ने मंगलवार को दोपहर के समय लोगों का बाहर निकलना मुहाल कर दिया। तपिश बढऩे से दोपहिया वाहन चलाने पर हाथ व पैर तपने लगे। हर दिन तापमान में इजाफा हो रहा है। गर्मी शरीर में चुभन पैदा कर रही । इससे बचने के लिए लोगों ने तरह-तरह के प्रयास करना शुरू कर दिए हैं।

 

कारण सुबह दस बजे ही गर्मी का अहसास होने लगा था। दोपहर दो बजे से सडक़ें भी सुनसान होने लगी थी। दोपहर में तो शहर में कम लोग देखने को मिले। इस बीच शहर में निकलने वाले लोग खुद को गमछे और कपड़ों से बचाते हुए बाहर निकले। बाजारों में रौनक कम ही देखने को मिली। लोग तपन से बचने के लिए ज्यूस सेंटरों, गन्ने की दुकान, आइसक्रीम सहित ठंडे पदार्थों का सहारा ले रहे है। धूप से झुलसने से बचने के लिए लोग सूती कपड़ों में अपना चेहरा छुपाए नजर आ रहे हैं। कल्याण सर्किल तापडिया बगीची जैसे मुख्य चौराहों तक पर चहल-पहल कम नजर आई ।जबकि अमूमन यहां हर समय लोगों का जमावड़ा रहता है। वहीं शाम को ठंडक होते ही घरों के बाहर या फिर बगीचों में दिखाई दिए। इसके अलावा जूस सेंटरों और आइसक्रीम पार्लरों पर शाम के समय ठंडे पेय पदार्थों का लुत्फ उठाते हुए लोग भी नजर आए। डॉक्टरों का कहना है कि अधिक गर्मी के चलते जितना ज्यादा हो सके पानी पीए ताकि डायरिया से बच सकें। जहां तक हो सके इस मौसम में तली-गली चीजों का सेवन भी कम से कम करें।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments