झुंझुनू। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान समिति में दर्ज कुल 14 प्रकरणों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने प्रकरणों में परिवादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान 8 प्रकरणों को निस्तारित किया गया वहीं 6 प्रकरणों को अगली बैठक तक लम्बित रखकर अधिकारियों से जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए। बैठक में झुंझुनू एसडीएम हवाई सिंह यादव, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनियां सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वी.सी. के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment