झुंझुनूं । आमजन को सुलभ और पारदर्शी ई-गवर्नेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल के आदेशानुसार माह अप्रैल 2025 में ब्लॉक पिलानी क्षेत्र में ई-मित्र कियोस्क और बाल आधार सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण टीम का नेतृत्व ब्लॉक प्रोग्रामर अनिल कुमार ने किया, जिसमें 17 ई-मित्र कियोस्क और एक बाल आधार सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो कियोस्क केंद्रों पर अनियमितताएं पाई गईं। एक ई-मित्र संचालक बिना परिचय पत्र (आईडी कार्ड) के कार्य करते पाए गए, जबकि दूसरे केंद्र पर को-ब्रांडेड बैनर नहीं लगाया गया था। दोनों मामलों में मौके पर ही नोटिस जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान कियोस्क संचालकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सेवा दर सूची के अनुसार ही सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण दल में प्रोग्रामर अनिल कुमार, रतनलाल, मुकेश कुमार, मनोज कुमार एवं शशिकांत आलड़िया शामिल रहे।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments