शानदार परीक्षा परिणाम रहने से एसजीआर में रहा जश्न का माहौल

 

सीकर स्थानीय एन.एच. 52 भढ़ाडर स्थित एस.जी.आर. सी.बी.एस.ई.  स्कूल ने ग्रामीण अंचल में सी.बी.एस.ई. कक्षा 10 एवं 12 में शानदार परीक्षा परिणाम देकर सफलता का परचम लहराया है l विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को श्रेष्ठ साबित किया है....संस्था निदेशक श्रीमान सुनील ढ़ाका  द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार छात्र रचित महला ने 97.40%, महक चौधरी 96%, हृदयंश 95.80%, भाविक 95.60%, प्रतिष्ठा रणवा 95.40%, काजल मील 95%, निशा 94.20%देवंश कुमार 94%, दैनिश 93.60%, शिवम 93.60/% हैप्पी 93.20%, भूमिका शर्मा 93%, हर्ष कुमावत 93%, ऋत्विक शर्मा 92.40%,, निदिश 92.80%, जिया 92.60%, जतिन चौधरी 92.20%,स्नेहा सैनी 92% ,मोहित सैनी 91.80%, कृष्णा 91.40%, प्रांजल 91%, निखिल कुमार 90.80%, तन्मय 90.60%, तन्मय जांगिड़ 90.40%, रोहिल मील 90.40%, आयुषी 90.40%, ध्रुव शर्मा 90.20%, तनु शेखावत 90.20%, मयंक महला 90%, हिमांशु 90%,अंक प्राप्त किए हैl
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय में जश्न का माहौल रहा l निदेशक महोदय  ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों का अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना व  मेहनत के साथ अपनी मंजिल को प्राप्त करने जैसा हैl काफी  विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त किए है l यह अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के अटूट स्नेह एवं विश्वास का परिणाम हैl

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments