जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक: जिला कलेक्टर मीणा ने गर्मी, लू और तापघात के मौसम में सतर्क रहकर तत्काल सेवाओं की उपलब्धता के दिए निर्देश

 


झुंझुनूं । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार और लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। कलेक्टर मीणा ने गर्मी और लू ताप घात के मौसम को देखते हुए इसके लिए मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलक्टर मीणा ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में लू व तापघात के मरीजों के लिए निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार आरक्षित वार्ड या बेड, आईस बॉक्स, दवाएं सहित सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण संस्थानों पर उपलब्ध होने चाहिए। अधिकारी फील्ड विजित कर क्रॉस चेक करें। उन्होंने बताया कि इस मामले में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग लू व तापघात से बचने के घरेलू उपायों के बारे में आमजन को विभिन्न माध्यमों से जानकारी देकर जागरूक करें। कलक्टर मीणा ने निजी अस्पतालों की कार्यशैली पर निगरानी रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आम आदमी के स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को लेकर किसी के साथ गलत नहीं होना चाहिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिस भी संस्थान का भवन जर्जर है या रिपेयर की जरूरत है वो अपना प्रपोजल आगामी तीन दिन में बनाकर भेजें, ओटी क्रियाशील है या नहीं इसकी रिपोर्ट हमें तुरन्त भिजवाए। उन्होंने सभी बीसीएमओ और प्रभारियों, सीएचओ के कार्यों और दायित्वों के बारे अवगत करवाया कि इनका कार्य सबसे महत्वपूर्ण है इनकी मॉनिटरिंग की जाए।

 

उन्होंने योगा टीचर भर्ती को तुरन्त कर नाम भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दिनों में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए शहरी निकायों के साथ मिलकर मच्छरों को न पनपने देने के लिए अभी से अभियान चलाने और फॉगिंग मशीन ठीक करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए डिलीवरी बढ़ाने और टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डिलीवरी के समय डॉक्यूमेंट नहीं लेने से 900 से अधिक बेटियों को लाडो योजना की किस्त पेंडिंग होने पर नोडल अधिकारी डॉ दयानंद सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सात दिनों तक पेंडेसी दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने एनसीडी कार्यक्रम मौसमी बीमारियों सहित अन्य कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रम और एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की समीक्षा की। डॉ विजय कुमार मांजू ने टीबी कंट्रोल कार्यक्रम की समीक्षा की। डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जहां पर ओपीडी पर्ची नहीं चढ़ाई जा रही वहां पर व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। बैठक में बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ जितेंद्र भांभू, डीएच नवलगढ़ पीएमओ डॉ सुनील सैनी, एसडीएच चिड़ावा डॉ सुमन लता कटेवा, एसडीएच मलसीसर पीएमओ डॉ सतवीर सिंह, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीएएम शीशपाल सैनी एवं विनय खंडेलवाल, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, सहित सभी बीसीएमओ एवं सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments