केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चे द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 


सीकर। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चे द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सीकर में किशन सिंह ढाका स्मृति भवन से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला महामंत्री बृजसुंदर जांगिड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में बने हुए 44 श्रम कानून को रद्द कर उनकी जगह चार श्रम संहिता लागू करना चाहती है। केंद्र सरकार ने 2019 में ही श्रम संहिताओं को सूचीबद्ध कर लिया था लेकिन देश के एकजुट मजदूर आंदोलन के दबाव के चलते वह लागू नहीं कर पाई है लेकिन देश के पूंजीपति घराने यह चाहते हैं कि मौजूदा श्रम कानून समाप्त किए जाएं और उनको मजदूरों का शोषण करने की खुली छूट दी जाए। इसीलिए इंफोसिस के अध्यक्ष नारायण मूर्ति ने कहा था कि मजदूरों को एक सप्ताह में 72 घंटे काम करना चाहिए और एलएनटी के सीईओ सुब्रमण्यम ने एक सप्ताह में 90 घंटे तक काम करने की वकालत की है। केंद्र सरकार उनके इशारे पर 8 घंटे की जगह 12 घंटे के कार्य दिवस की बात करने लगी है और सरकार के मंत्री यदा-कदा ऐसे बयान देते रहे हैं। भाजपा शासित राज्य सरकारें कारखाने में 8 घंटे की जगह 12 घंटे की शिफ्ट कर रहे हैं। सरकार की नीति स्थाई रोजगार को ताक पर रखकर ठेके के कर्मचारी व मजदूरों से काम लेने की रही है इसलिए परमानेंट भर्ती नहीं की जा रही है और हायर एंड फायर की नीति जब चाहे रोजगार से निकाल देने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है। केंद्रीय श्रमिक संगठनोंबैंकबीमानिर्माण मजदूर फेडरेशनआंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर फेडरेशनस्टील और कोयला उद्योगों के फेडरेशन ने संयुक्त रूप से 15 मई को दिल्ली में बैठक कर 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल करने का निर्णय लिया है।आम सभा को इंटक के नेता महेंद्र सिंहएटक के प्रभु दयाल बाजियापूर्व तहसीलदार ओंकार सिंह मुंडएचएमएस के रामकुमार सिंहसीटू के भगवान सिंह बगड़ियाराजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के सांवरमल यादवरामदेव सिंह टाकरिया व रामदेव पूनियामेडिकल सेल्स एवं रिप्रेजेंटेटिव यूनियन सीटू नेता भूप सिंह नरूकाभवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के सुरेंद्र आंतरीविप्लव गढ़वालऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू के महामंत्री दिलीप मिश्रा व संजय मीणाआंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन सीटू की नेता विद्या कंवर व बिमलाहाथ खड़ी ठेला यूनियन के नेता रामचंद्र सिंह दुगोली व सकुर पठान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। आम सभा के बाद राष्ट्रपति महोदया के नाम 21 सूत्री मांग पत्र दिया गया।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments