सीकर, 11 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) अभियान के तहत लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं तथा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहरसिंह मीणा ने मंगलवार को भगवानदास तोदी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को एस.आई.आर. अभियान की विस्तृत जानकारी दी तथा मतदाता सूची संशोधन कार्य में बी.एल.ओ. को सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.एस. नाथावत सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एस.आई.आर. कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को दिए जाने वाले प्रपत्रों का लगभग 60 प्रतिशत वितरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे प्रपत्रों को सावधानीपूर्वक भरें तथा बी.एल.ओ. को आवश्यक सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment