जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम आयोजित

  ख़बर गवाह 

 हर माता-पिता अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें ताकि वे अपने सपनों व अरमानों को नई उड़ान दे सके - जिला कलेक्टर यादव


विभिन्न  क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 72 बालिकाओं को किया सम्मानित


सीकर 11 अक्टूबर। अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा में आयोजित किया गया।

        कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि हर माता-पिता का दायित्व है कि वें अपनी बेटियों को आगे बढने के अवसर प्रदान करें ताकि वें अपने सपनों व अरमानों को नई उड़ान दे सके। उन्होंने कहा कि आज के समाज में बालिकाएं व महिलाएं पुरूषों के बराबर हर क्षेत्र मे अग्रणी रहकर कार्य कर रही है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जैसे उड़ान योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र इन सभी योजनाओं का एक ही उद्देश्य है, बेटियों को आगे लाना है, बेटियां आगे नहीं आएगी तो समाज विकसित नहीं होगा इसलिए अपने घर की बच्चियों को पढ़ाएं ताकि वे पढ़-लिखकर आगे बढ़ सके और अपने घर, समाज, देश का नाम रोशन कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि बच्चियों को पराया धन नहीं समझे वे अपना ही धन है उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करवायें ताकी जहां भी जाये वहां के परिवार अच्छी तरह विकसित कर सके।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को समाज में मान-सम्मान मिले। कार्यक्रम से पूर्व जिला कलेक्टर ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के हस्ताक्षर अभियान के तहत स्वयं के हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया।

    महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 5 नवजात की माताओं को पोषण टोकरी, बधाई संदेश, प्रशस्ति पत्र, बेग, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 72 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्तर पर चयनित शैक्षिक किशोरी उत्सव के तहत 14 विभागीय योजनाओं की स्टालों का प्रदर्शन जिला स्तर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर यादव ने सभी ब्लॉकों की स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर प्रधान मनभरी देवी, सरपंच हरप्यार देवी, पूर्व प्रधान सीताराम खीचड, एडीपीसी रिछपाल मील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, पूर्व एटीओ हरफूल सिंह, सुलोचना कुमारी, लेखाधिकारी हम्मीद कुरैशी, केन्द्र प्रबन्धक नीलम कुमारी, विमल कुमार टांक, राजेश, रीचा, विद्या, नरेन्द्र सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments