64 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई

ख़बर गवाह 

 कांटिया, बाज्यावास में सिलिकोसिस  चिकित्सा शिविर आयोजित

सीकर 14 दिसम्बर। खनिज अभियंता रामलाल सिंह व जिला क्षय रोग अधिकारी विशाल सिंह के निर्देशन में कांटिया, बाज्यावास में स्थित खनन पट्टों एवं क्रेशरों पर काम करने वाले मजदूरों की चिकित्सा विभाग एवं खान एवं भू विज्ञान विभाग के तत्वावधान में सिलिकोसिस जागरूकता एवं मेडिकल जांच शिविर इंडियन पेट्रोल पम्प कांटिया पर लगाया गया।
शिविर में चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम ने 64 श्रमिकों व क्रेशरों पर काम करने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई इनमें से 14 को एक्स-रे जांच के लिए रैफर किया गया। खनन क्षेत्र में वेट ड्रिलिंग करने एवं खनन करते समय उडती धूल मिट्टी के बचाव के उपाय अपनाने, खनन क्षेत्र में कच्चे रास्तों पर पानी छिडकाव करने, खनन कार्य के समय डस्ट मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी गई। इस दौरान सिलिकोसिस सहायता राशि के बारे में भी बताया गया।
शिविर में सहायक खनिज अभियंता  सुभाष डांगी, डॉ. श्रीकांत, डॉ. कविता सोरवाल,, सीएचओ अनुकम्पा मीना, भंवरलाल एसटीएलएस, सुमन देवी, सम्पती देवी, महेश कुमार एवं महेन्द्र महरिया आईए आदि मौजूद रहे।

Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate



Post a Comment

0 Comments