10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

 ख़बर गवाह 

इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनांतर्गत 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीकर 05 जनवरी। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अुनराधा सक्सेना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 08 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनांतर्गत राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान दिये जायेंगे। इनमें व्यक्तिगत श्रेणी, संस्थागत श्रेणी, दानदाता, सीएसआर, महिला एवं बाल विकास कर्मियों की श्रेणी- साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, उड़ान योजनांतर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति,संस्था, एनजीओ, उड़ान योजनांतर्गत सेनेटरी नैपकिन उत्पाद में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ एसएचजी को शामिल किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र एवं दिशा निर्देश विभागीय वेबसाईट http://wcd.rajasthan.gov.in पर उपलबध है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति, संस्था अपना आवेदन imspawards2023@gmail.com पर तथा जिला स्तर पर आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति, संस्था अपना आवेदन संबंधित जिला कार्यालय, महिला अधिकारिता विभाग सीकर को 10 जनवरी 2023 को सायं 5 बजे तक प्रेषित कर सकते है।




Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments