ख़बर गवाह 

 बजट 2023

सीकर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, फुटबॉल व बास्केटबॉल अकेडमी, फतेहपुर में नगर परिषद, सीटी एडीएम कार्यालय, रींगस में एसडीएम कार्यालय खोलने सहित जिले को मिली कई सौगातें

सीकर 10 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान सरकार का पांचवा और अंतिम बजट पेश किया। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई लोक लुभावनी घोषणाएं की। अपने बजट भाषण में उन्होंने सीकर जिले के लिए कई सौगातों की घोषणा की।
बजट के लाइव टेलीकास्ट के लिए नगर परिषद, डीओआईटी, जिला परिषद सभागार में व्यवस्था की गई, जिसमें जनप्रतिनिधि, पार्षद, प्रगतिशील कृषक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उद्ययमी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी, अधिकारियों-कर्मचारियों, आमजन ने सीधा प्रसारण देखा।
बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अजीतगढ़ में कन्या महाविद्यालय खुलेगा तथा सीकर के पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग शाखा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में नवीन आईटीआई बनेगी, प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारों संकाय कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी, दांतारामगढ़ में खेल स्टेडियम बनेगा, कोलिडा में फुटबॉल एकैडमी तथा सीकर में ही बास्केटबॉल एकेडमी बनेंगी। लक्ष्मणगढ़ के उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेछवा को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। सीकर में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा तथा नेछवा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा तथा 159 करोड़ रुपए के बजट से   महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। लक्ष्मणगढ़ में सीवरेज लाइन का काम होगा तथा कटराथल सीकर में 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन बनेगा, नीमकाथाना में 33/11 केवी जीएसएस स्टेशन बनेगा, फतेहपुर में अधिशाषी अभियंता विद्युत का कार्यालय खोला जाएगा, लक्ष्मणगढ़ में लवकुश वाटिका विकसित की जाएगी तथा श्रीमाधोपुर, खंडेला, अजीतगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे तथा सीकर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा। दांतारामगढ़ में पशु चिकित्सा उप केंद्र का निर्माण किया जाएगा, सीकर सिटी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोला जाएगा, रींगस में एसडीएम ऑफिस तथा फतेहपुर में नगर परिषद स्वीकृत, धोद में कृषि उपज मंड़ी स्वीकृत करने की घोषणा की है।
सौगात भरें बजट के लिए जनप्रतिनिधि, पार्षद, प्रगतिशील कृषक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उद्ययमी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी, अधिकारियों-कर्मचारियों, आमजन सहित सम्पूर्ण जिलेवासियों ने खुशी का इजहार कर मुख्यमंत्री का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

बजट 2023 की घोषणाएं :—

- अगले साल से चिरंजीवी में मेडिक्लेम प्रति परिवार 10 से बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति परिवार किया गया।
- खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। 3000 करोड़ खर्च होंगे।
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर। 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर।
- घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना शुरू होगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

युवा-रोजगार

- 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
- भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।

- हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।
- सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
- जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
- मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।
- जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।

स्वास्थ्य

- ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे।
- चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा।
- प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

शिक्षा

- जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।
- ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।
- कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।
- स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।
- नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
- तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।
- कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।
- स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।
- छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।
- स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।
- 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।
- सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments