किसान की पगड़ी के साथ मजाक नहीं करेंगे बर्दाश्त : नरेन्द्र धायल

सीकर। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की जाट समाज कार्यालय सीकर में एक मीटिंग हुई जिसमें चर्चा की गई कि भारतीय किसान यूनियन के हमारे नेता राकेश टिकेत पर हिंसक भीड़ ने हमला करने की कोशिश की तथा उनकी पगड़ी को उछाल दिया गया। यह हमला राकेश टिकैत पर नहीं है बल्कि पुरी किसान कौम पर है, पूरे किसानों के संघर्ष पर है। क्योंकि केंद्र की सरकार जिस प्रकार की विनाशकारी नीतियां लागू कर रही है उनके खिलाफ पूरे देश की मेहनत कस जनता ने किसानों के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर 13 महीने लड़ाई लड़ी और केंद्र सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े, इसी प्रकार दूसरे मुद्दों पर भी आश्वासन दिया गया कि हम उसको पूरा करेंगे, लेकिन आज तक गारंटी कानून और जो दूसरे मुद्दे थे उनको हल नहीं किया गया और अब जो भी संघर्ष की बात करता है उस पर हिंसक भीड़ को आगे कर उनको दबाने की कोशिश की जा रही है। पगड़ी पर हुआ यह हमला भी उनमें से ही एक है जो कि पूरे देश के मेहनत कस आवाम के संघर्षों पर यह हमला है।
भारतीय किसान यूनियन (टीकेत) के सीकर जिलाध्यक्ष ननरेंद्र धायल ने कहा कि यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा केंद्र सरकार से मांग की गई कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जो समझौता हुआ उसको पुर्णतः लागू करें और जो हमला इन गुंडो ने किया है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें वरना पूरे देश का किसान और मेहनत कस जनता संघर्ष के द्वारा इनको कड़ा जवाब देगी। सीकर जिले में सोमवार 5 मई को 1:00 बजे इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में पूरे जिले से किसान और मेहनतकस व संयुक्त किसान मोर्चा  के लोग भाग लेंगे। बैठक में किसान यूनियन के सांवरमल मुवाल, छाजू राम मंगवा, गुलजारीलाल, अभिनव जाखड़, विक्रम, विवेक ढाका, संदीप खीचड़, संजय खीचड़, राकेश भेड़ा, रामनिवास ढाका, महेंद्र नेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments