जिला निष्पादन समिति एवं मिड-डे मील योजना की बैठक आयोजित

 


सीकर, 24 जून। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति, मिड-डे मील, राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम योजना, और पीएम श्री विद्यालयों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में समय पर पोषाहार आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा स्कूलों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 

बैठक में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौकड़ी की गतिविधियों पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों को आवंटित अतिरिक्त बजट का सदुपयोग करते हुए कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़े। उन्होंने ग्रीष्मावकाश के दौरान सरकारी विद्यालयों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संचय के लिए टंकी, टांके और वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं बनाने, तथा हरियालों राजस्थान अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में  पीएम श्री विद्यालयों के अनुपस्थित प्रिंसिपलों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। एडीएम रतन कुमार स्वामी ने निर्देशित किया कि एमपीलैड एवं एमअलएलेड योजना के माध्यम से विद्यालयों में आवश्यक विकास कार्य करना पूर्ण करें एवं हरियालो राजस्थान के तहत सुरक्षित स्थान पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखरेख करें। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा के तहत विद्यालयों से संबंधित कार्यों को पूर्ण करें तथा शाला दर्पण रैंकिंग में सीकर शीर्ष स्थान पर रहना चाहिए

उन्होंने पीएम श्री विद्यालयों की विशेष मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट एवं अन्य सुविधाओं की समय-समय पर समीक्षा करने की बात कही। इस दौरान पीएम श्री विद्यालय सिंघरावट के प्रिंसिपल रामनिवास सेवदा को पीएम श्री विद्यालय में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुरेंद्र सिंह शेखावत, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, जिला साक्षरता अधिकारी डॉ.चन्द्रप्रकाश महर्षि, एपीसी विक्रम सिंह शेखावत, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, सीबीईओ लक्ष्मणगढ़ राधेश्याम योगी सहित सभी ब्लॉकों के सीबीईओ और शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments