सीकर।श्री कृष्ण सत्संग भवन माधव निवास कोठी घंटाघर के पास में कृष्ण सत्संग महिला मंडल द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे व पशुवों के लिए भी पानी की व्यवस्था का किया। शुभारंभ मंडल की सदस्य संतोष खंडेलवाल ने बताया कि श्री कृष्ण सत्संग महिला मंडल हर वर्ष गर्मियों में पक्षियों के लिए परिंडे व पशुओं के लिए टँकी लगावाती है इसके तहत इस वर्ष भी पृथ्वी दिवस से इसकी शुरुआत की गई है आज हमने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिसर में परिंडे लगाकर मुहिम का आगाज किया अब महिला मंडल निरंतर जहां भी जाएगी एवं जहा जरूरत होगी वहां निशुल्क पक्षियों के लिए परिंडे एवं पशुओं के लिए भी पानी की खेली(टँकी) की व्यवस्थाएं करेगी। इस अवसर पर मंडल सदस्य सरोज, सीता, पूजा, मनीषा, भावना,सुमन,गीता, प्रहलाद सोनी,दिनेश सोनी सहित मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments