सीकर।सीआईएससीई द्वारा घोषित आईसीएसई 10वीं रिजल्ट में जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। फ्लोरेटो के 4 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक एवं 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं।
फ्लोरेटो की अविका मीणा ने 97 प्रतिशत, छावी कटारिया ने 96.20 प्रतिशत, गीतांजली ने 96.20 प्रतिशत, आयुष ने 95 प्रतिशत, प्रसुन्न गोयल ने 92.20 प्रतिशत, सौम्या सोनी ने 92.20 प्रतिशत, आरव सिंह ने 92 प्रतिशत, कोमल ने 92 प्रतिशत, गुनगुन शर्मा ने 91.60 प्रतिशत, ग्रेसी जैन ने 91.20 प्रतिशत, युवराज सिंह ने 90.20 प्रतिशत एवं वान्या चारण ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।शानदार परीक्षा परिणाम से फ्लोरेटो कैम्पस में जश्न का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा व प्रिंसिपल रिंकू शर्मा ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों का अभिभावकों सहित माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया।डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि फ्लोरेटो में एडवांस्ड करिकुलम की पढ़ाई के साथ-साथ ही ढ़ेरो सहशैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों के कारण विद्यार्थियों का ओवरऑल पर्सनैलिटी डवलपमेंट हो रहा है।
इंजीनियर बनना चाहती है अविका :
आईसीएसई 10वीं रिजल्ट में फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल की अविका मीणा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। अविका के पिता मोहनलाल भारतीय रेलवे में सेवारत है जबकि माता सुनिता देवी गृहिणी हैं। अविका के बड़े भाई अरमान ने हाल ही में पीसीपी से तैयारी कर जेईई मेन 2025 रिजल्ट में 99.94 परसेंटाइल अंक हासिल किये हैं। अविका भी भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। इस हेतु अविका ने भी पीसीपी से आईआईटी जेईई की तैयारी शुरू कर दी है। अविका ने कहा कि फिक्स्ड डेली रूटीन के साथ फोकस्ड रहकर कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments