शेखावाटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न

 


सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालयसीकर में 'विजन 2047 : विकसित भारत के लिए समग्र प्रबंधनविषय पर चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। कार्यशाला के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रतिभागियों और अतिथियों ने 'विकसित भारतके विचार को जमीनी स्तर पर उतारने के उपायों पर चर्चा की। प्रारंभ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला के कीनोट स्पीकर प्रो. अविनाश डी. पाथर्डिकरमानव संसाधन विकास विभागवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालयजौनपुर और प्रो. पवनेश कुमारप्रबंधन अध्ययन संस्थानइग्नूनई दिल्ली ने जोर दिया कि विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। युवाओं को कौशल एवं शिक्षा के साथ सशक्त बनाना और रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रो. अविनाश ने विद्यार्थियों से कहा कि पुस्तकें पढ़ेंगे तो ही आगे बढ़ेंगे। बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है। भारत की समृद्ध ज्ञान और परम्परा में ही समस्याओं के सूत्र भी दिए गए हैजिनसे उनका निदान संभव है। उन्होंने कहा कि भारत का विकास केवल तकनीकी और आर्थिक प्रगति तक सीमित नहीं हैबल्कि उसमें भारतीय संस्कृतिपरंपरा और मूल्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर कुलसचिव श्वेता यादवनिदेशक (अकादमिकशोधखेल) डॉ. राजेंद्र सिंहउप कुलसचिव (संबद्धता) डॉ. रविंद्र कटेवासहायक कुलसचिव ( परीक्षा) डॉ. संजीव कुमारडॉ. महेश गुप्ता (मीडिया)डॉ.बीएस राठौड़डॉ आरएस चुंडावत समेत कई फेकल्टी मैंबर्सशोधार्थी और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। संचालन स्टूडेंट सुरभि शुक्ला ने किया।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments